26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से बच्चे की मौत, बच्ची का इलाज इलाज जारी

पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि उक्त टोला निवासी कुंदन मांझी का पांच वर्षीय पुत्र कुलो मांझी गत गुरुवार को डायरिया की चपेट में आ गया

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा पंचायत के मुसहर टोला रामचंद्रपुर में डायरिया से ग्रसित पांच वर्षीय एक बच्चे की रेफरल अस्पताल अमरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि टोला के चार वर्षीय एक बच्ची का इलाज फुल्लीडुमर अस्पताल में जारी है. पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि उक्त टोला निवासी कुंदन मांझी का पांच वर्षीय पुत्र कुलो मांझी गत गुरुवार को डायरिया की चपेट में आ गया. तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उक्त बालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर ले गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह बालक की मौत हो गयी. परिजनों ने मृतक बालक का शव देर शाम एंबुलेंस से गांव लाया. बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद गांव के लोग काफी भयभीत है. वहीं डायरिया से ग्रसित टोला के बुलन मांझी की चार वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में किया जा रहा है. उधर फुल्लीडुमर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गांव की स्थिति की जानकारी ली जा रही है. शनिवार को मेडिकल टीम गांव भेजी जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि गांव के लोगों को मछलियां खाने से परहेज करने एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा गया है. गांव के गलियों व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें