कटोरिया. एक ओर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी ओर शिक्षकों की लापरवाही के कारण चांदन के प्रखंड स्तरीय चयनित कबड्डी और वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल-2025 में भाग लेने से वंचित रह गए. सुईया उच्च विद्यालय के छात्रों की टीम कबड्डी और वॉलीबॉल के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जीतकर चांदन प्रखंड स्तर पर चयनित हुई थी. लेकिन इस टीम की सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं की गयी. जिसके कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रह गए. दोनों टीमों को बांका से बिना खेले ही निराश और हताश होकर घर लौटना पड़ा. इस गंभीर लापरवाही को लेकर दोनों टीमों के चयनित खिलाड़ियों के साथ-साथ संबंधित अभिभावकों में भी रोष है. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि भविष्य में खेल प्रतिभाओं को निखारने के बजाय उन्हें निराश करने जैसी घटनाएं न घटे. अभिभावकों का आरोप है कि कबड्डी और वॉलीबॉल में प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की बजाय, पराजित टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका दिया गया. हालांकि, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा.
प्रतिभाशाली छात्रों का चयन
मशाल-2025 खेलकूद प्रतियोगिता में, प्रखंड स्तर पर कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए सुईया उच्च विद्यालय के छात्रों की टीम का चयन किया गया. कबड्डी टीम में कशिश सिंह, फ़िज़ा बानो, राधिका पांडे, करीना कुमारी, प्रियांशी कुमारी और नेहा कुमारी का चयन हुआ. जबकि वॉलीबॉल टीम में रघुवर कुमार सिंह, विष्णु कुमार यादव, मिठू कुमार और ऋषिराज का चयन हुआ.
कहते हैं प्रभारी प्रधानाचार्य
सुईया उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या थी, जिसके कारण चांदन प्रखंड स्तर पर चयनित कबड्डी और वॉलीबॉल टीम की सूची अपलोड नहीं हो सकी. सूची सबमिट करते समय ऑनलाइन त्रुटि हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

