चांदन. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चांदन थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों के अलावे स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. पाण्डेयडीह के खेल मैदान से कदरसा मोड़ तक एकता दौड़ का आयोजन हुआ. थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने कहा कि लौह पुरुष देश के महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत के पहले गृह मंत्री थे. उन्होंने आजादी के बाद देश के एकीकरण में जो योगदान दिया. वह अद्वितीय और प्रेरणा दायक है. उनके दृढ़ निश्चय समझदारी और नेतृत्व क्षमता के कारण ही आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है. मौके पर पुअनि रवि कुमार, पुअनि राहुल कुमार, सअनि चन्द्रधारी झा, पीटीसी दिनेश कुमार, सीसीटीएनएस बबीता कुमारी, सुनील कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

