कटोरिया. चांदन थाना क्षेत्र के चांदन हाट के समीप से साइबर थाना वेस्ट दिल्ली की पुलिस ने चांदन पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गयी. गिरफ्तार आरोपित का नाम शशि केशरी पिता पप्पू केशरी ग्राम चांदन बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर थाना वेस्ट दिल्ली में दर्ज साइबर ठगी के मामले में साइबर थाना के एसआई अंकुर कोल्हान, सिपाही भूपेंद्र व सुनील ने चांदन पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चांदन हाट निवासी शशि केशरी को गिरफ्तार कर लिया. साइबर थाना पुलिस गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी को फिलहाल न्यायधीश के सामने उपस्थापन हेतु बांका ले गयी है. जहां से आदेश प्राप्त कर उसे अपने साथ दिल्ली ले जायेगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के चांदन हाट के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

