डीएम के निर्देश पर सीडीपीओ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
कटोरिया. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सीडीपीओ वंदना दास की मॉनिटरिंग में कटोरिया प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं ने पोषक क्षेत्र की महिलाओं के साथ कैंडल मार्च करते हुए गांव का भ्रमण किया. प्रखंड के कड़वामारण-टू आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 168 व कलोथर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जागरूकता नारों के माध्यम से लोगों से आगामी 11 नवंबर को अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान कई जागरूकता नारे भी लगाए गए. जिसमें ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘मजबूत लोकतंत्र, सबकी भागीदारी’, ‘एक-एक वोट जीत का आधार, वोट बनाती है जनाधार’, ‘छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान’ आदि नारे लगाये गये. कैंडल मार्च के दौरान शत-प्रतिशत मतदान को लेकर सामूहिक शपथ-ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

