सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद
कटोरिया. धनतेरस के मौके पर शनिवार को कटोरिया बाजार एवं आसपास के सभी बाजार में सभी वर्ग के लोगों ने विभिन्न सामग्रियों की जमकर खरीदारी की. धनतेरस पर हुई धनवर्षा में विभिन्न प्रतिष्ठानों में 10 करोड़ से भी अधिक का कारोबार हुआ. बाजार में बाइक, टोटो, ऑटो की अवैध पार्किंग को हटवाते हुए ट्रैफिक सिस्टम को दुरूस्त व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर चौक-चौराहों व हर नुक्कड़ों पर पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे. स्थानीय बाजार के साथ-साथ सुदूरवर्ती इलाकों से पहुंचे महिला-पुरूष ग्राहकों की भारी भीड़ से कटोरिया बाजार देर शाम तक गुलजार रहा. इसमें करीब आठ करोड़ से अधिक की सिर्फ बाइक की ही बिक्री हुई. धनतेरस के मौके पर लोगों ने आभूषण, बाइक, टोटो, मोबाइल, बर्तन, मिठाई, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जैसे एलसीडी, एलईडी, वॉशिंग मशीन, होम थियेटर, एसी, कूलर, फ्रीज, आयरन, मिक्सर एंड ग्राइंडर, फर्नीचर आदि की खूब खरीदारी की. आभूषण व बर्तन दुकानों में सुबह 10 बजे से ही ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी थी. किराना दुकानों पर सबसे अधिक बिक्री नारियल झाड़ू व फूल झाड़ू की हुई. धनतेरस पर कटोरिया बाजार में लगभग एक ट्रक झाड़ू की बिक्री हुई. कटोरिया बाजार के अलावा राधानगर, चांदन, सुईया, तेतरिया, लालपुर, भैरोगंज, करझौंसा, जमदाहा, जयपुर आदि बाजारों में भी देर शाम तक विशेष चहल-पहल बनी रही. धनतेरस पर सुरक्षा व ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाए रखने को लेकर कटोरिया चौक व बाजार के अलावा क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे. एसडीपीओ रवींद्र मोहन प्रसाद के अलावा इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अवर निरीक्षक महेश कुमार महतो, सूरज कुमार, सअनि राजू सिंह आदि दल-बल के साथ भ्रमणशील रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

