-मारपीट कांड में जख्मी दंपती का रेफरल अस्पताल में हुआ उपचार कटोरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवासी पंचायत के हथगसवा गांव में शुक्रवार को आलू खेत का पटवन करने के दौरान हुए विवाद में सहोदर भाईयों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से जख्मी महेंद्र यादव (62वर्ष) व उसकी पत्नी कारी देवी (55वर्ष) का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में जख्मी महेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने आलू खेत का पटवन कर रहा था. तभी बड़ा भाई शंकर यादव खेत में पहुंचकर विवाद करते हुए पटवन का कार्य रोकने लगा. इसका विरोध करने पर मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. बचाने पहुंची पत्नी कारी देवी के साथ भी मारपीट की गयी. घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

