कटोरिया. थाना अंतर्गत डोमकट्टा गांव में घरेलू विवाद में देवर व देवरानी ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट में जख्मी महिला सीता देवी (30वर्ष) पति डबलू पंडित का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. जख्मी महिला ने अपने देवर प्रमोद पंडित व देवरानी हेमा देवी पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कटोरिया पुलिस से मामले की जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

