13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी बूथों पर बीएलओ ने किया मतदान कार्य का मॉक पोल

डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया.

बीडीओ ने विभिन्न बूथों व संचालित कक्षा का किया निरीक्षण

कटोरिया. डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में उन्होंने विभिन्न स्कूलों में संचालित कक्षा का भी निरीक्षण किया. बीडीओ ने जिन बूथों का जायजा लिया, उनमें प्रोन्नत मध्य विद्यालय बुढवाबथान, प्रोन्नत मध्य विद्यालय चननथारा, सामुदायिक भवन बेलचूर हाट, प्रोन्नत मध्य विद्यालय घुमनी उर्दू, प्राथमिक विद्यालय तीनडोभा, प्रोन्नत मध्य विद्यालय छाताकुरूम, प्रोन्नत मध्य विद्यालय लीलावरण, प्रोन्न्त मध्य विद्यालय पपरेवा-कला व प्रोन्नत मध्य विद्यालय मोचनावरण शामिल हैं. निरीक्षण के क्रम में सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैम्प सहित अन्य सभी बुनियादी सुविधाओं की वर्तमान स्थिति देखी. उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश भी दिए गए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदान कार्य के मॉक-पोल कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, सनम कुमार, सुमन, सुनील, बाबूलाल हैंब्रम, आनंद विजय, रंजीत रमन, श्रवण कुमार, विकास कुमार, शहबाज अहमद आदि मौजूद थे.

एमडीएम संचालन में दिखा सुधार

बीडीओ द्वारा बूथों का निरीक्षण के क्रम में विभिन्न स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था, शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व एमडीएम संचालन का भी जायजा लिया गया. इस क्रम में पाया गया कि एमडीएम संचालन कार्य व गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार हुआ है. मीन्यू के अनुसार बच्चों में अंडा व केला का वितरण हो रहा था. प्रोन्नत मध्य विद्यालय पपरेवा-कला में निरीक्षण के दौरान बच्चों में अंडा बांटे जा रहे थे, जबकि बुढवाबथान स्कूल में केला बंट रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel