कटोरिया की हड़हार पंचायत अंतर्गत सठियारी गांव में घटना
कटोरिया
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़हार पंचायत के सठियारी गांव में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट में दो महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व सीएचओ गणपत लाल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना में एक पक्ष से सिल्धर यादव, उसकी पत्नी वीणा देवी व पुत्र सुधीर कुमार घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अर्जुन यादव, उसका पुत्र दिनेश यादव व राधे यादव की पुत्री नूतन देवी जख्मी हैं. जख्मी सिल्धर यादव ने बताया वह अपने हिस्से की जमीन पर झोपड़ी बनाकर घर बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी विपक्षी लोग लाठी, डंडा व रॉड से लैश होकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी. बचाने पहुंची पत्नी व पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी अर्जुन यादव ने कहा कि सिल्धर यादव द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा की नीयत से काम किया जा रहा था. विरोध करने पर मारपीट की गई. घटना के संबंध में थाना में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग आवेदन दिया गया है. कटोरिया थाना की पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

