बांका/रजौन. रजौन प्रखंड स्थित एक होटल में जन सुराज पार्टी की एक बैठक आयोजित हुई. पार्टी के जिलाध्यक्ष रवीश कुमार की देख रेख में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मुकेश सिंह, युवा अध्यक्ष गुड्डू राजा, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष मृत्युंजय यादव, महिला अध्यक्ष खुशबू देवी, संगठन महासचिव पुरुषोत्तम कुमार, अभियान समिति संयोजक अरविंद दास, मुख्य प्रवक्ता भारती मंडल सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन कर दायित्व भार दिया गया. वहीं नव चयनित प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की. साथ ही 27 फरवरी को पटना में होने वाली मीटिंग को लेकर भी चर्चा की. सभी ने मिलकर जन सुराज पार्टी को पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने और जन सुराज द्वारा चलाये जा रहे बिहार के व्यवस्था परिवर्तन के प्रति संघर्ष करने का संकल्प लिया. मौके पर बांका जिले के जन सुराज के जिला संगठन महासचिव सुमन पासवान, जिला उपाध्यक्ष मनोज दास और रणवीर यादव, युवा अध्यक्ष विभाष कुमार सिंह, जिला संयोजक अविनाश यादव, संगठन महासचिव मेहराब, प्रखंड प्रभारी काशीनाथ चौधरी, जिला महिला अध्यक्ष कल्पना कुमारी समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है