बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकामोड़ के समीप ऑटो की टक्कर से बाइक सवार जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, मोहनपुर निवासी सुरेश शर्मा बाइक से बांका आ रहा था. इसी दौरान एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें वह जख्मी हो गया. —– ग्राइंडर मशीन से मजदूर का कटा हाथ बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकसिंघा गांव में ग्राइंडर मशीन से एक मजदूर का हाथ कट गया. जख्मी मजदूर का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी सुरेश यादव घर में ग्राइंडर मशीन से लकड़ी काट रहा था. इसी दौरान ग्राइंडर मशीन हाथ से छूट गया. जिससे उसका हाथ कट गया. —— शराब के साथ तीन गिरफ्तार बांका. जिलेभर में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभियान चलाकर फुल्लीडुमर निवासी नंदलाल यादव, अमरपुर निवासी विशनदेव मंडल एवं मुंगेर निवासी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

