23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर-हंसड़ीहा एनएच पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों पर टूटा गम का पहाड़

भागलपुर-हंसड़ीहा एनएच पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों पर टूटा गम का पहाड़

बौंसी. भागलपुर-हंसड़ीहा नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 49 वर्षीय अशोक पासवान की मौत हो गई. अशोक बंधुआकुराबा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के निवासी थे. परिजनों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अशोक पासवान हादसे के दिन झारखंड के सरैयाहाट स्थित अपने बहनोई के घर किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. बताया गया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे देर रात अपने दोस्त के साथ बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद उनके दोस्त ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए देवघर कुंडा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सांझोतरी के पास पकड़ लिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन देने पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अशोक की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. पत्नी ललिता देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. इनमें बड़ी पुत्री 25 वर्षीय खुशबू कुमारी की शादी हो चुकी है, जबकि 20 वर्षीय अभिषेक कुमार, 15 वर्षीय अमित कुमार और 16 वर्षीय करिश्मा कुमारी अभी पढ़ाई कर रहे हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि अशोक पासवान कोलकाता में रसोईया का काम करते थे. परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. उनकी अचानक मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. बच्चों से पिता का साया उठ जाने से सभी सदमे में हैं. परिजन व गांव के लोगों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही के कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है, जिस पर नियंत्रण के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel