कटोरिया में अधिकारियों संग छात्र-छात्राओं ने किया निकाली जागरूकता रैली
Bihar Elections 2025 : कटोरिया.
डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के संयुक्त निर्देश पर मंगलवार को कटोरिया में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में निकली जागरूकता रैली में अधिकारियों संग विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कटोरिया हाइ स्कूल कैंपस से बांका रोड, कटोरिया चौक होते हुए मुड़ियारी मोड़ तक पैदल मार्च किया. जागरूकता नारों के माध्यम से आमजनों को मतदान का महत्व समझाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित किया. जागरूकता रैली को जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, बीइओ मनोज मिश्र, सीडीपीओ वंदना दास, जीविका बीपीएम देवेंद्र कुमार मिश्र व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रिचा कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल विद्यार्थियों ने आमजनों से 11 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की. इस दाैरान ‘आओ मिलकर अलख जलाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं’, ‘लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान’, ‘सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से’, ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’, ‘अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान’ जैसे नारे से मतदान का संदेश दिया. जागरूकता रैली में ढोल व ड्रम बजाते छोटे-छोटे स्कूली बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे. आयोजन में इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिक उच्च विद्यालय कटोरिया, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया, आदर्श मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय प्रोन्नत मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, आइडियल होली मिशन आवासीय विद्यालय व संत जेवियर्स स्कूल कटोरिया के छात्र-छात्राओं ने पूरे उमंग व उत्साह के साथ भाग लिया. मौके पर संजीत कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, एचएम निशा सिंह, रश्मि कुमरी, संजीव कुमार सिंह, शिक्षिका राखी कुमारी, शिक्षक उज्वल कुमार, रोहित कुमार, दिलीप कुमार शर्मा, भीष्म नारायण, कुमार गौरव, महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी, पूजा कुमारी, राजकमारी, जीविका सीएम रानी कुमारी के अलावा काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी आदि मौजूद रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

