शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत अंतर्गत विष्णुपुर शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को जनसुराज पार्टी ने बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व जनसुराज राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुजाता वैद्य ने किया. सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने ने कहा कि इस बार जनता ने सत्ता में बदलाव लाने का मन बना लिया है. वर्तमान सरकार से जनता उब चुकी है. उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से बिहार की भ्रष्ट व्यवस्था के बदलाव के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कहीं. इसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता छाप पर बटन दबाकर पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. साथ ही गरीबी से बाहर निकलने का एक ही रास्ता हर घर स्कूल का बस्ता बताया. सभा में शामिल सभी ग्रामीणों ने बिहार की व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनसुराज पार्टी को समर्थन करने का संकल्प लिया. सभा की अध्यक्षता व संचालन पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर विधानसभा चुनाव प्रभारी कृष्णदेव कुमार उर्फ ललन, युवा विधानसभा संयोजक राकेश कुमार रजक, अरुण कुमार सिंह, रवि आनंद, सौरभ सागर, नेपाली कुमार, रामदेव चौधरी, रंजीत कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. खास यह भी कि सभा में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

