जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र को लेक चार जगहों पर प्रतिष्ठापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही दुर्गापूजा समारोह उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. गुरुवार की रात्रि बुटूडीह गांव की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. जबकि शुक्रवार की देर रात्रि जयपुर बाजार, कधार बाजार व ऊपरचकमढ़िया गांव स्थित मंदिरों व पूजा-पंडलों की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. इस क्रम में श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच नम आंखों से मां को विदाई दी. जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

