बांका. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर व कृषि विज्ञान केंद्र बांका के सहयोग से कटोरिया प्रखंड अंतर्गत अबरखा धर्मशाला के समीप श्रावणी मेला के अवसर पर 11 जुलाई से नौ अगस्त तक कृषि ज्ञान वाहन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इस धर्मशाला में बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर जाने वाले अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को खेती की नवीनतम तकनीकी से अवगत कराया जा रहा है. किसानों को रिकार्डेड वीडियो दिखाया जा रहा है. उन्हें उन्नत बीज चयन, कीट व रोग प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य सुधार, जल संरक्षण तकनीक और आधुनिक कृषि उपकरणों के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. किसान श्रद्धालुओं को जैविक व प्राकृतिक खेती के अंतर्गत गोबर खाद, जीवामृत और घन जीवामृत केउपयोग के लाभ समझाया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता के अंतर्गत मशरूम उत्पादन, मधुमक्खीपालन, सब्जी उत्पादन व मूल्य संवर्द्धन पर विशेष सत्र आयोजित किये जा रहे हैं. किसानों को कृषि उत्पादों के प्रोसेसिंग और बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

