शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की विरनौधा पंचायत में आवास सर्वे के कार्यों में पीआरएस द्वारा बरती गयी लापरवाही को लेकर बीडीओ नीतीश कुमार ने जिला मुख्यालय को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. बीडीओ द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा कम लाभुकों को आवास योजना के सुची में जोड़ा गया. साथ ही पीआरएस द्वारा काम में कोताही बरतने, लाभुक को जोड़ने सहित अन्य अनियमितता के कारण जिला के वरीय पदाधिकारी को पीआरएस पर कार्रवाई करने एवं दूसरे सर्वेयर को विरनौधा पंचायत में देने की अनुशंसा की है. इसके बाद से ही क्षेत्र के शेष बचे 18 पंचायत में आवास सर्वे के कार्य में लगे कर्मियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार विरनौधा पंचायत में आवास सर्वे को लेकर पंचायत रोजगार सेवक राजकुमार दास को जिम्मेदारी दी गयी थी. जहां राजकुमार दास के द्वारा आवास सर्वे के कार्य में लापरवाही बरतने के साथ-साथ जमकर मनमानी किया गया. जिसके कारण आज तक आवास सर्वे का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका और तो और विरनौधा पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य रिंकू देवी, वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य कविता देवी सहित कई लाभुकों ने आवास सर्वे के कार्य कर रहे राजकुमार दास पर प्रति लाभुक 2000 वसूली करने की शिकायत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

