15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ पहुंचे कलोथर स्कूल, एचएम मिली अनुपस्थित, एमडीएम में भी भारी अनियमितता

कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिली, तो एमडीएम संचालन में भी भारी अनियमितता पायी गयी.

अनुपस्थित एचएम का कटा एक दिन का वेतन, एमडीएम आरपी से भी मांगा स्पष्टीकरण कटोरिया. कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिली, तो एमडीएम संचालन में भी भारी अनियमितता पायी गयी. बीडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रोन्नत मवि कलोथर की अनुपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं स्कूलों में एमडीएम संचालन की नियमित माॅनिटरिंग नहीं करने पर एमडीएम साधनसेवी रूपेश कुमार से भी बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ द्वारा स्कूलों का किये जा रहे औचक निरीक्षण के कारण ड्यूटी से भागने वाले प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटोरिया के नए बीडीओ देवाशीष कुमार ने बुधवार को प्रोन्नत मवि कलोथर, प्रोन्नत मवि देवासी व प्रोन्नत मवि तिलैया में पठन-पाठन कार्य के अलावा रसोई घर व मध्याह्न भोजन योजना की गहन जांच की. इस क्रम में पाया गया कि एमडीएम संचालन कार्य की एमडीएम साधनसेवी द्वारा नियमित जांच नहीं की जा रही है, इस कारण भारी गड़बड़ी हो रही है. प्रोन्नत मवि कलोथर में जब बीडीओ निरीक्षण करने पहुंचे, तो देखा कि बच्चे खुद से थाली धो रहे थे, जबकि यह कार्य रसोईया का है. मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं परोसा जा रहा था. सब्जी में पानी की मात्रा अधिक व सब्जी की मात्रा बहुत कम पायी गयी. रसोई घर में गैस चूल्हा की बजाय लकड़ी चूल्हा पर एमडीएम बनाया जा रहा था. यहां दो खाली गैस सिलिंडर रखा हुआ था. पूछताछ में रसोईया ने बताया कि कभी भी रसोई गैस उपलब्ध नहीं कराया जाता है, हमेशा लकड़ी चूल्हा पर ही खाना पकता है. स्कूल कैंपस व रसोई घर में गंदगी का अंबार पड़ा था. कलोथर स्कूल परिसर व रसोई घर की बदहाल स्थित देख बीडीओ बिफर पड़े. कटोरिया बीईओ मनोज मिश्र ने भी बीडीओ द्वारा किए जांच में एमडीएम संचालन में व्यापक गड़बड़ी मिलने व अनुपस्थित एचएम व एमडीएम आरपी से स्पष्टीकरण मांगे जाने की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel