बुढवाबथान बूथ पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
कटोरिया. प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत बुढवाबथान गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय बूथ पर रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में जागरूकता रैली निकालकर गांव का भ्रमण किया गया. इसी क्रम में ‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’, ‘वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार’, ‘हर वोटर को याद दिलाओ, मतदान का महत्व समझाओ’ आदि नारे भी बुलंद किए गए. बीडीओ देवाशीष कुमार ने ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर प्रेरित करते हुए एक-एक वोट की कीमत बतायी. साथ ही राज्य में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में सहभागिता निभाने को लेकर जागरूक भी किया. इस मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका पूजा कुमारी, जीविका सीएम गुड़िया देवी, अंजली कुमारी, सेविका बिंदु देवी, आशा कार्यकर्ता रेशमा देवी, विनोद कुमार, भवानी दास, सनम कुमार, सुमिता बेसरा, प्रीति कुमारी, रोहित कुमार यादव, छोटेलाल हैंब्रम, हेमलाल हैंब्रम, सुनील कुमार, रोहित यादव, नारायण यादव आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि पिछले चुनाव में इस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

