10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने किया आवास सर्वे सत्यापन कार्य का निरीक्षण, बिचौलियों से सतर्क रहने की अपील

कुर्मा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य में पारदर्शिता और तेजी लाने के उद्देश्य से बीडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया.

धोरैया. कुर्मा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य में पारदर्शिता और तेजी लाने के उद्देश्य से बीडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वेयर अनुपम कुमारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने उपस्थित लाभुकों से सीधे संवाद किया और उनसे सर्वे प्रक्रिया के अनुभवों की जानकारी ली. उन्होंने लाभुकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिए के झांसे में न आएं यदि कोई राशि की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत कार्यालय को दें. साथ ही बीडीओ ने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सेल्फ सर्वे और आवास सहायकों द्वारा किए गए सर्वे के सत्यापन का कार्य चल रहा है. उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि सत्यापन का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि पात्र लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी वास्तविक लाभुक को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel