22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौन में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ने मुखिया के साथ की बैठक

प्रखंड के सभी 18 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक की.

प्रतिनिधि, रजौन. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार की दोपहर को बीडीओ अंतिमा कुमारी ने प्रखंड के सभी 18 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि मैं बीडीओ के पद पर हस्तांतरित होकर आई हूं. मैं सभी मुखिया से परिचित होने तथा उनसे क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए बैठक बुलाया था. बैठक में स्वच्छ भारत अभियान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ पेंशन, मनरेगा और 15वीं वित्त आयोग की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ली गयी.

योजना के क्रियान्वयन को लेकर मुखिया हो गंभीर

बीडीओ ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से ही जनता को इसका लाभ मिल सकेगा. योजनाओं की स्वीकृति से लेकर क्रियान्वयन में मुखिया की अहम भागीदारी होती है. इसलिए मुखिया को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जागरूक और गंभीर रहना होगा. बैठक में मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों से जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देकर जनता तक लाभ पहुंचाने को कहा गया. इसके साथ ही घर घर कचरा उठाव पर चर्चा की गयी. जिसमे मुखिया ने घटिया ठेला व ई रिक्शा आपूर्ति का मुद्दा उठाया. जिस पर आपूर्तिकर्ता को बुलाकर अविलंब सामान को बदलने या मरम्मत करने का आदेश दिया. बैठक में मुखिया मृत्युंजय कुमार, प्रवीण सिंह, भैरो सिंह कुशवाहा, रणधीर यादव, नेशात आवर, रविंद्र कुमार वर्मा, चंदा रानी, प्रियंका कुमारी, मोनिका कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, अवधेश यादव, टिंकू सिंह सहित कई मुखिया व प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel