आगामी चुनाव को ले बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
धोरैया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुउद्देशीय सभागार धोरैया में बीडीओ अरविंद कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए रिपोर्टिंग करते हुए संबंधित सूचना यथाशीघ्र प्रखंड मुख्यालय को देने का निर्देश दिया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक भौतिक सुविधाओं का अवलोकन करते हुए कमी पाये जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और पंचायत सचिव के सहयोग से कार्य को पूरा करवाने की बात कही. साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए विशेष नजर रखने की बात कही गयी, ताकि किसी प्रकार का माहौल न बिगड़े. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव पर विशेष नजर भारतीय निर्वाचन आयोग की है, ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा. सेक्टर पदाधिकारियों का कार्य काफी जिम्मेदारी का है. ऐसे में सभी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

