बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को बाराहाट के थानाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व अर्ध सैनिक बलों ने विभिन्न गांव में पहुंचकर आम लोगों से भी बातचीत की और उन्हें भय मुक्त वातावरण में मतदान करने को लेकर आस्वस्थ किया. पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को आस्वस्थ किया कि हर हाल में मतदान के दिन शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल नियमित रूप से गश्ती करते रहेंगे. अभियान के दौरान बाराहाट मुख्य बाजार होते हुए फ्लैग मार्च खड़हरा, डफरपुर, चिलमिल, लबोखर गांव में भी पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

