Banka Assembly :बाराहाट.
बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. खास तौर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय के सेविका और सहायिका भी मौजूद रहीं. दूसरी तरफ लखपुरा गांव स्थित जीविका समूह द्वारा भी मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व बीपीएम अमरेश चंद्रा ने किया. जिसमें शामिल सभी जीविका दीदियों ने सर्वप्रथम मतदान करने की शपथ ली और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लिया. मौके पर नारी उत्थान सीएलएस दयानंद चौधरी सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

