23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर शहर में निकाली गयी जागरुकता रैली

राष्ट्रीय पोषण माह पर बाल विकास परियोजना के द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी

अमरपुर. राष्ट्रीय पोषण माह पर बाल विकास परियोजना के द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. सीडीपीओ सुशीला धान ने बताया कि इस वर्ष 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पोषण माह मनाया जायेगा. इस दौरान जागरुकता गतिविधि कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को मोटापा पर नियंत्रण, चीनी एवं तेल के खपत की कमी के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. प्रत्येक सोमवार को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा तथा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम होगा. प्रत्येक बुधवार को शिशु एवं बाल आहार के संबंध में जानकारी दी जायेगी. प्रत्येक शुक्रवार को पुरूष सहभागिता को प्राथमिकता दी जायेगी. प्रत्येक मंगलवार को स्थानीय वस्तुओं के प्रयोग के लिए जन जागरण यानी लोकल फॉर वोकल तथा क्षेत्र स्तर पर सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर फोकस किया जाये. प्रत्येक शनिवार को सहयोगी गतिविधियां संचालित होगी. उन्होंने बताया कि पोषण माह पर पोषक पूरक आहार के लिए व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गयी एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिशु एवं बाल आहार को लेकर परामर्श दिया गया. इस मौके पर सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel