बाराहाट. थाना क्षेत्र के बाराहाट रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के साथ ऑटो चालक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार महिला यात्री दुमका-पटना एक्सप्रेस से बाराहाट रेलवे स्टेशन पर उतरकर मुख्य मार्ग तक ऑटो पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान ऑटो चालक और महिला में कुछ आपसी कहासुनी हुई. जिसके बाद कथित रूप से ऑटो चालक ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उससे 2000 रुपये, मोबाइल व सोने की चेन छीन ली. घटना के बाद महिला थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित महिला बांका थाना क्षेत्र के जगतपुर की रहने वाली बतायी जा रही है. पीड़ित महिला निर्मला देवी पति महेश्वरी यादव ने मामले में पुलिस को लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इधर, थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि महिला के साथ मारपीट और उसके साथ बदसलूकी के मामले को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

