10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीडियो कॉलिंग के जरिये अश्लील वीडियो बनाकर पैसा ठगने का प्रयास

बुधवार को प्रखंड अंतर्गत सिमरोंधा गांव में अश्लील वीडियो कॉल कर ठगी का प्रयास करने का ताजा मामला प्रकाश में आया है.

सिमरौंधा गांव के पीड़ित ने साइबर थाने में फ्रॉड से बचाने की लगायी गुहार, पुलिस अधिकारी बन बनाया जा रहा दबाव, साइबर ठग अपना रहे तरह तरह के नुस्खे, बांका. साइबर ठग प्रखंड क्षेत्र में तरह-तरह के नुस्खे अपनाकर ठगी का शिकार बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी, लोन पास, बिजली विभाग के अधिकारी, टावर लगवाने, लॉटरी लगने सहित वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर उस पर दबाव बनाकर जैसी हरकतों के जरिये साइबर ठग ठगी का अनूठा प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड अंतर्गत सिमरोंधा गांव में अश्लील वीडियो कॉल कर ठगी का प्रयास करने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में किशोर साह ने बताया कि अज्ञात नंबर से मंगलवार की रात एक वीडियो कॉल आया. रात का समय था तो कॉल उठा लिया. कुछ देर तक बातचीत करने के बाद अचानक अश्लील वीडियो दिखने लगा. इसके बाद अचानक वीडियो कॉल कट गया. कुछ देर के बाद साइबर अपराधी कहने लगा कि आपका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जायेगा. उसके बाद उक्त व्यक्ति का वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर उनके व्हाट्सएप पर भेज कर बोला कि मैं स्कैनर भेज रहा हूं. इस पर पहले 10 हजार भेजो. पैसा नहीं भेजने पर बराबर अज्ञात नंबरों से कॉल कर कहने लगा कि जल्द पैसा भेजो अगर कोई खेल करोगे तो तुम्हारे रिश्तेदारों को यह वीडियो भेज दिया जायेगा. इसे कुछ देर बाद एक पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया गया और कहने लगा कि तुम्हारे घर पर अभी पुलिस भेज रहे हैं. इस घटना से डरे सहमे पीड़ित ने घटना की आपबीती रजौन थाना पहुंचकर सुनायी. पीड़ित व्यक्ति के आवेदन लेकर बांका साइबर थाना चला गया. जहां आवेदन देकर फ्रॉड होने से बचाने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel