Assembly Belhar : फुल्लीडुमर.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका व सहायिका व जीविका दीदियों ने भाग लिया. जागरूकता बैनर व पोस्टर के साथ प्रखंड मुख्यालय से निकली रैली पूरे फुल्लीडुमर बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान जीविका दीदी व सहायिका ने मतदाता जागरूकता को लेकर नारे भी लगाये. मेरा वोट मेरा अधिकार, पहले मतदान फिर जलपान आदि के नारे के साथ पूरे बाजार भ्रमण करते हुए पुन रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंची. मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

