बांका: समाहरणालय परिसर प्रभारी मंत्री सह खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता की अध्यक्षता में अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में कुल 94 अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इनमें से 80 योग्य अभ्यर्थियों को कार्यालय सहायक तथा 14 आश्रितों को परिचारी पद पर तत्काल नियुक्ति पत्र देते हुए विद्यालय आवंटित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी देवनारायण पंडित ने बताया कि सभी चयनित आश्रितों को एक पक्ष के अंदर अपने-अपने आवंटित माध्यमिक विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

