बौंसी. बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के सहारना गांव में शनिदेव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और नाना विधि विधान से भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना की गयी और उनका महा स्नान कराया गया. गुरु धाम से आये विद्वान पंडित की टीम में आचार्य सुबीर, संदीप झा और जयप्रकाश उपाध्याय की मौजूदगी में धार्मिक आयोजन संपन्न कराया गया. मालूम हो कि इस वर्ष भगवान शनि देव प्राण प्रतिष्ठा का दूसरा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. आचार्य सुबीर ने बताया कि भगवान शनि देव की आराधना और पूजा अर्चना से मनुष्य के जीवन में कभी भी शनि का प्रकोप नहीं आता है और उन्हें विभिन्न बाधाओं से मुक्ति मिलती है. इस मौके पर पंचायत की मुखिया रजनी सिंह, पूर्व मुखिया रामकिशोर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी सिंह, कौशल किशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, नीलम सिंह, शीला सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है