शंभुगंज. बांका जिले के दो अलग-अलग प्रखंड के गांव में पुलिस ओपी खोलने का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. ऐसे में अब एक महीने के अंदर बांका जिले के मैनमा गांव और भलुआ गांव में पुलिस ओपी का शुभारंभ कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में अब तक डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. हत्या का मुख्य कारण मैनमाडीह ठाकुरबारी की जमीन थी. साथ ही उस क्षेत्र में अपराध भी लगातार हो रहा था. जबकि शंभूगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में पिछले कई बार नक्सली वारदात की घटना को अंजाम होने के साथ-साथ कई अपराध की घटनाओं के होने के बाद मुख्यालय ने इन दोनों जगह पर ओपी खोलने का प्रस्ताव लिया था. हालांकि वर्ष 2016 में भी भलुआ गांव में नक्सली समस्या व विधि व्यवस्था के कारण नये ओपी सृजन करने को लेकर बांका के तत्कालीन एसपी ने शंभुगंज थानाध्यक्ष और खेसर ओपी अध्यक्ष को पत्र भेज कर भलुआ गांव में जमीन चिह्नित करने के साथ-साथ क्षेत्र की कुल जनसंख्या, कुल क्षेत्रफल, पंचायत की सूची और गांव की सूची के साथ-साथ कई बिंदुओं के बारे में जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. लेकिन वर्ष 2016 के तत्कालीन एसपी के स्थानांतरण होने के साथ ही यह मामला ठंडा बस्ता में चला गया. एक बार फिर शंभुगंज थाना से अधिक दूरी के कारण भलुआ गांव में और अमरपुर क्षेत्र के मैनमा गांव में बढ़ते अपराध की घटनाओं को देखते हुए ओपी खोलने का प्रस्ताव लिया गया हैं. जिसके बाद ओपी खोलने को लेकर प्रशासनिक कवायद भी तेज हो गयी हैं. बताया जा रहा है कि भलुआ ओपी क्षेत्र के लिए छह पंचायत को चिह्नित किया गया है. जिनमें से भरतशिला, पौकरी, बैदपुर, मालडीह, परमानंदपुर और गुलनी को शामिल किया जायेगा. जबकि मैनमा ओपी थाना क्षेत्र के लिये कुशमाहा, केंदुआर, गोरगामा के साथ-साथ शंभुगंज थाना क्षेत्र के तीन पंचायत कसबा, वारसावाद और कामतपुर को शामिल किया जायेगा. शंभुगंज के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारीयो के निर्देश पर भलुआ गांव में ओपी खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी शंभुगंज को भलुआ में जमीन चिह्नित करने का निर्देश वरीय पदाधिकारी द्वारा दिया गया. एक माह के अंदर पुलिस ओपी भलुआ का शुभारंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

