बांका. बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग चांदन नदी पुल पर दो बाइक में शुक्रवार को टक्कर हो गयी, जिससे एक युवक जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझियारा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव बाइक से बाजार आ रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे ब्रह्मदेव यादव जख्मी हो गया. राहगीरों ने जख्मी युवक को निजी चिकित्सक ले गया. वहीं धक्का मारने वाला युवक बाइक लेकर भाग निकला. घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

