कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमतुआ गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक युवक के सिर पर रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मारपीट में जख्मी ठाकुरी यादव 28 वर्ष, पिता जल्धर यादव, ग्राम अमतुआ को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी युवक ने बताया कि विपक्षी प्रकाश यादव, मोहरिल यादव, प्रमोद यादव, सागर यादव आदि द्वारा हमेशा रास्ता को लेकर विवाद करते हुए महिलाओं के साथ गाली-गलौज किया जाता था. इसका विरोध करने पर रॉड से मारकर उसे घायल कर दिया. बचाने पहुंचे भाई तूफानी यादव के साथ भी मारपीट की गई. घटना के संबंध में सुईया थाना में आवेदन दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

