कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरगच्छा पंचायत के पपरेवा गांव निवासी युवक ने घरेलू विवाद में सल्फास की दो जहरीली गोली खा ली. कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज को लेकर देवघर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गसी. मृतक की पहचान पपरेवा गांव निवासी स्व रामवृक्ष सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह के रूप में है. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मंगलवार की देर शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मनोज सिंह ने सोमवार की देर रात्रि सल्फास की दो गोली खा ली थी. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया. चिकित्सक डाॅ नितेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. देवघर पहुंचने से पहले रास्ते में ही पीड़ित युवक ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

