चांदन. चांदन स्टेशन के समीप ही देवघर-जमालपुर सवारी गाड़ी के सामने कूद कर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारण उस ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे तक चांदन स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर से चल कर बांका अजगैबीनाथ होकर जमालपुर जाने वाली सवारी गाड़ी जब चांदन स्टेशन के निकट पहुंची, इससे पूर्व कोड़ाडीह ऊपरी पुल के पहले एक युवक अचानक इंजन के आगे कूद गया. जिससे उसका शव इंजन के आगे फंस गया. ट्रेन चालक ने उसे नीचे उतारने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हुआ, तो उस ट्रेन को लाकर स्टेशन पर लगा दिया. जहां स्टेशन मैनेजर राजेश कुमार करीब एक घंटे बाद पहुंचे. तब तक थाना को सूचना देने पर पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार के अथक प्रयास के बाद भीषण बारिश के बीच करीब डेढ़ घंटे बाद शव को निकाला गया. वरीय पदाधिकारी की अनुमति के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. स्टेशन मास्टर ताराकांत झा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है, जीआरपी को सूचना दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

