कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी गांव में मवेशी पार करने को लेकर उत्पन्न विवाद में गोतिया के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से एक महिला के हाथ की हड्डी टूट गयी. बड़वासिनी गांव निवासी शनिचर यादव की जख्मी पत्नी अनिता देवी (46वर्ष) का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में जख्मी महिला ने गोतिया के ही सोहगी यादव सहित पांच लोगों के विरूद्ध थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया है कि वह मवेशी चराकर घर ला रही थी. तभी गोतिया के लोगों ने मवेशी को पार होने से रोकते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गाली देने का विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

