मेढक का पीछा करते घर में घुसे विषैले सांप ने महिला को काटा कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत पूर्वी कटसकरा पंचायत के फूलजोरा गांव में सोमवार को सर्पदंश से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान फूलजोरा गांव निवासी स्व मैनेजर सिंह की 70वर्षीया पत्नी दानी देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार में मातम छाया हुआ है. इधर कटोरिया थाना की महिला दारोगा पम्मी गुप्ता ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के संबंध में मृत महिला के इकलौता पुत्र अशोक सिंह ने बताया कि दोपहर में उसकी मां खाना खाकर कमरे में ही जमीन पर सोई थी. इसी दौरान बाहर से मेढक का पीछा करते हुए विषैला नाग सांप घर में घुसा और जमीन पर सोई मां को डंस लिया. घटना की जानकारी होते ही उसे रिजर्व वाहन द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

