बाराहाट.
बाराहाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढोलिया गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बांका थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से बाराहाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिक्री के लिए ले जाने की सूचना थानाध्यक्ष महेश कुमार को मिली थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ढोलिया गांव में पुलिस जवानों को सादे लिबास में तैनात कर बालू ट्रैक्टर को जब्त करने की दिशा में घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर थाना लाया. ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला खंनन पदाधिकारी बांका को प्रतिवेदन भेजा गया है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर ढोलिया गांव से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला खंनन पदाधिकारी को प्रतिदिन भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

