भाई व भतीजा ने दिया घटना को अंजाम, परिजनों में मचा कोहराम शंभुगंज. थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर भाई और भतीजा ही इस प्रकार जान का दुश्मन बन गया कि अधेड़ मणिलाल सिंह (60) को लाठी डंटा से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना नारायणपुर गांव में बुधवार सुबह 10 बजे की हैं. सूचना पर पहुंचे बांका एसडीपीओ अमर विश्वास ने शंभुगंज थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं. जानकारी के अनुसार, नारायणपुर गांव में मणिलाल सिंह का अपने ही बड़े भाई भरत भूषण सिंह से पैतृक जमीन बंटवारा को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर मंगलवार को भी दोनों पक्षों की ओर से गाली-गलौज हुई थी. बुधवार को जब मणिलाल सिंह अपने बड़े भाई भरत भूषण सिंह के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज नहीं करने को लेकर समझा बुझा रहे थे तो इसी बीच विवाद और बढ़ गया. इसके बाद भरत भूषण सिंह उसका पुत्र संतोष सिंह, पुत्री रानी कुमारी, पत्नी अंजना देवी ने लाठी डंडा और लोहे के रॉड से मणिलाल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. जब तक शोर पर परिवार के सदस्य बचाने के लिए दौड़े तब तक उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे बांका एसडीपीओ अमर विश्वास, पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में इस कांड के चार आरोपित भरत भूषण सिंह के पुत्र संतोष कुमार, पुत्री रानी कुमारी व पत्नी अंजना देवी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक मणिलाल सिंह को दो पुत्र अगम कुमार, निगम कुमार और दो पुत्री श्वेता कुमारी और विजेता कुमारी हैं. दोनों पुत्र और दोनों पुत्री के साथ-साथ मृतक की पत्नी रूबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हैं. दोनों पुत्री की शादी नहीं होने से परिवार के सदस्यों पर गमों का पहाड़ टूट गया हैं. वहीं पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने मृतक के शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है व फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गयी है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी रूबी देवी के फर्द बयान पर चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

