29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीराम कथा को लेकर गोराडीह गांव में निकली भव्य कलश शोभायात्रा

श्रीराम कथा को लेकर गोराडीह गांव में निकली भव्य कलश शोभायात्रा

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के गोराडीह गांव में 9 दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच निकाली गयी कलश शोभायात्रा में 501 महिला एवं किशोरियों ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा कथा स्थल से निकलकर सरस्वती शिशु मंदिर नवादा बाजार पहुंची, जहां विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत कलश में जल भरने के बाद वापस कथास्थल आई. इस कलश शोभायात्रा के दौरान कथावाचिका सोनम जी आकर्षक रथ पर सवार थे, जबकि उनके पीछे मुख्य यजमान प्रीतम कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी के अलावे सैंकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी परिधानों में सजी-धजी महिलाएं एवं नवयुवतियां जय श्री राम का उद्घोष कर चल रही थी. वहीं कलश शोभायात्रा में सकहारा पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष मन्नू राम, सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, ग्रामीण पप्पू सिंह, सुजीत सिंह, पंकज सिंह, मुकेश सिंह, सुमन कुमार सिंह, कुंदन सिंह, अभिषेक महाराणा, सुरेंद्र राय, गोपाल राय, प्रफुल्ल राय, राजेश पासवान, चंदन ठाकुर, उदय मंडल, अमित मंडल, मन्नू मंडल एवं ललन मंडल के साथ-साथ काफी संख्या में गोराडीह सहित आसपास के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel