12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदार महोत्सव में सजेगा सुरों का संगम, नामचीन गायक देंगे शानदार प्रस्तुति

मंदार महोत्सव के मंच से देश के कई कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

बौंसी. मंदार महोत्सव के मंच से देश के कई कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. मालूम हो की मंदार महोत्सव इस वर्ष भी संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन बनने जा रहा है. महोत्सव के मंच पर बॉलीवुड और भक्ति संगीत जगत के कई नामचीन गायक व गायिका अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे. इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन में 14 जनवरी को बॉलीवुड गायक यासिर देसाई और सुस्वाती मलिक, 15 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल, लोकप्रिय सिंगर सावन सांवरे, 16 जनवरी को इंडियन आइडल फेम कपिल थापा, गायिका सुभोश्री और राकेश कुमार सानू अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे, जबकि 17 जनवरी को स्थानीय कवियों के द्वारा मंच से साहित्य रस का जादू बिखेरा जाएगा. 18 को स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देने के बाद कार्यक्रम का समापन होगा.

भारतीय संस्कृति, परंपराओं को सहेजने का महत्वपूर्ण प्रयास है मंदार महोत्सव

मालूम हो की मंदार महोत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, संगीत और परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महोत्सव में भक्ति, लोक और फिल्मी संगीत का सुंदर संगम देखने को मिलेगा. मंच पर गूंजने वाले सुर दर्शकों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति से जोड़ेंगे. एडीएम अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. अग्रवाल इवेंट के द्वारा मंच, ध्वनि तथा प्रकाश व्यवस्था को भव्य रूप दिया जा रहा है ताकि कलाकारों और दर्शकों को यादगार अनुभव मिल सके. संगीत प्रेमी भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं. विशेष रूप से यासिर देसाई और कपिल थापा की प्रस्तुति को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कविता पौडवाल और सावन सांवरे की भक्ति रचनाएं श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे. महिला गायिकाओं की सशक्त प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम की विशेष आकर्षण होगी. जानकारी हो कि मंदार महोत्सव न केवल कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को भी बढ़ावा देता है. यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel