बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबांध गांव के समीप नहर में डूबने से एक बालक का मौत हो गया. बताया जा रहा है कि रानीबांध गांव निवासी जनार्दन यादव का 15 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार स्नान करने नहर गया था. जहां नहर में अधिक पानी होने के कारण बालक डूब गया. जबकि बालक को नहर में डूबता देखकर दूर के खेत में काम कर रहे कुछ लोग दौड़े और बालक को पानी से निकाल कर आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. उधर घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे जहां मौजूद परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को घर ले गया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन पर यूडिकेस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

