बौसी. बौंसी थाना क्षेत्र के दत्ता पोखर में डूबकर 40 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद 112 की टीम वहां पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त गुड़िया मोड़ के समीप रहने वाले लेंगर मुसहर के पुत्र चंदन मुसहर के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि युवक रविवार की दोपहर ही घर से गायब था, जो कबाड़ी का काम किया करता था. आशंका जताई जा रही है कि स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, उसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गयी. डायल 112 की टीम में ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, शंभू सिंह सहित अन्य के द्वारा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल : घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी रिंकू देवी के साथ-साथ अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए. बताया जाता है कि युवक अमरपुर थाना क्षेत्र के काशी खंड गांव का रहने वाला है. जो गुड़िया मोड में झोपड़ी बनाकर रह रहा था. कूड़े कचरे से कबाड़ ढूंढ कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. युवक की मौत के बाद पत्नी, चार पुत्र,,एक पुत्री सहित अन्य का जीवन यापन कैसे चलेगा इसकी चिंता अब परिजनों को सत्ता रही है. बताया पुत्री 12 वर्ष की है. जबकि सब भाई उससे छोटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

