मकर संक्रांति को लेकर खूब हो रही खरीदारी फोटो 11 बांका 1 सामग्री की खरीदारी करते , 2 बाजार में लगी रही भीड़, 3 गुड़ की खरीदारी करते, 4 आदि की खरीदारी करते बांका. मकर संक्रांति पर्व को लेकर सोमवार को सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजार में लगी रही. मालूम हो कि 15 जनवरी को इस साल मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर सुबह से ही महिला-पुरुष खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे थे. गुड़, चूड़ा, चावल, तिल आदि की खरीदारी में लोग मशगूल थे. भीड़ को लेकर लगता रहा जाम सुबह से ही लोगों की भीड़ मार्केट में देखने को मिल रहे थी. बाजार में भीड़ को लेकर रुक-रुक कर जाम लगती रही. देखते-देखते दोपहर में करीब घंटों शिवाजी चौक जाम हो गया. इससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. घंटों चौक जाम होने की सूचना पुलिस को मिलते ही गश्ती दल चौक पर पहुंच कर जाम को हटाया. इसके बाद लोग अपने वाहन को लेकर बाजार से घर के लिए निकल सके. इन दुकानों पर लगी रही भीड़ शिवाजी चौक स्थित गुड़, चूड़ा सहित किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. लोग अपने आवश्यकता के अनुसार विभिन्न तरह की सामग्री की खरीदारी कर रहे थे. इस तरह लोगों की भीड़ मार्केट में बढ़ती गयी. ठीक उसी तरह सामग्री पर महंगाई का असर भी देखने को मिला. खूब बिक रही रेडिमेड लाईशहर के एक हिस्से शास्त्री चौक के आसपास रेडिमेड लाई की दुकानें सजी हैं. यहां खरीदारों की भीड़ लग रही है. ज्यादातर अस्थायी निवास वाले परिवार के लोग इस तरह बनी बनाई गुड़ की लाई खरीद रहे हैं. भेजे जा रहे उपहार भी लोग मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा, लाई, तिलकुट आदि का उपहार भी अपने रिश्तेदारों को भेजने में जुटे हैं. कहीं से उपहार आ रहे हैं, तो कहीं भेजे जा रहे हैं. इससे जिले में खास कर मंदार क्षेत्र में अभी से उत्सव का माहौल है. सोमवार का बाजार भाव गुड़ – 30 से 35 रुपये किलो मूढ़ी – 35 रु किलो तिल काला -120 से 130 रु किलो सफेद तिल – 145 से 160 रु किलो चूड़ा कच्चा – 20 से 22 रु किलो भूंजा चूड़ा – 30 से 32 रु किलो गोलनी – 100 रु किलो सिसबा – 50 रु किलो तिलबा – 80 से 100 रु किलो तिलकुट 130 से 200 रुपये पॉकेट
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति को लेकर खूब हो रही खरीदारी
मकर संक्रांति को लेकर खूब हो रही खरीदारी फोटो 11 बांका 1 सामग्री की खरीदारी करते , 2 बाजार में लगी रही भीड़, 3 गुड़ की खरीदारी करते, 4 आदि की खरीदारी करते बांका. मकर संक्रांति पर्व को लेकर सोमवार को सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजार में लगी रही. मालूम हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement