ट्रक-ऑटो में टक्कर, चालक समेत दो घायल फोटो 11 बीएएन 60 जख्मी को अस्पताल पहुंचाते युवकप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के निकट सोमवार की सुबह ट्रक व ऑटो की टक्कर में चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये़ दुर्घटना में जख्मी मो मुजम्मिल (20 वर्ष) पिता मो हयात ग्राम कसवा सरगना जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) को स्थानीय युवकों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया़ वहीं जख्मी ऑटो चालक का प्राथमिक उपचार निजी क्लिनिक में कराया गया़ जानकारी के अनुसार मो मुजम्मिल फेरी का काम करता है, जो बांका से कटोरिया आ रहा था. इसी दौरान ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी़ जिसमें चालक व फेरीवाला दोनों घायल हो गये. जख्मी मुजम्मिल को कटोरिया बाजार के युवक संतोष केशरी व मौलेश्वर केशरी ने बाइक पर बैठा कर रेफरल अस्पताल में भरती कराया़ घटना की सूचना के बाद थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह भी सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे़ ऑटो में टक्कर मारने वाला ट्रक को लेकर चालक मौके से भाग निकला़
BREAKING NEWS
ट्रक-ऑटो में टक्कर, चालक समेत दो घायल
ट्रक-ऑटो में टक्कर, चालक समेत दो घायल फोटो 11 बीएएन 60 जख्मी को अस्पताल पहुंचाते युवकप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के निकट सोमवार की सुबह ट्रक व ऑटो की टक्कर में चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये़ दुर्घटना में जख्मी मो मुजम्मिल (20 वर्ष) पिता मो हयात ग्राम कसवा सरगना जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement