7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट बेलहर. थाना क्षेत्र के दमजोर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें कई लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने थाना में एक-दूसरे के विरोध में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पहले पक्ष के मंजु देवी ने आवेदन […]

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट बेलहर. थाना क्षेत्र के दमजोर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें कई लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने थाना में एक-दूसरे के विरोध में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पहले पक्ष के मंजु देवी ने आवेदन में बतायी है कि जिस जमीन पर डीसीएलआर के यहां केस चल रहा है. उसी जमीन पर गांव के सत्तन तांती, चंदन तांती, दिपिया देवी, रूपा देवी ने जबरदस्ती तरी काट कर घर बनाना चाह रहे थे. मना करने पर लाठी डंटा से मार कर जख्मी कर दिया. वहीं सत्तन तांती ने आवेदन में बताया है कि हम अपने जीवन पर घर बनाने के लिए नींव खुदाई कर रहे थे. जिस पर गांव के मंजु देवी, शंकर तांती, राजेंद्र तांती, बुद्धु तांती, अधु तांती व बेचन तांती आकर मारपीट करने लगे. —सांसद का एक दिवसीय जनसंपर्क 13 को बेलहर. सांसद जय प्रकाश नारायण यादव प्रखंड क्षेत्र के बेलडीहा, रांगा, निमियां, साहबगंज व बेलहर पंचायत में 13 जनवरी बुधवार को एक दिवसीय जन संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि सांसद इन पंचायतों के जनता से मिल कर स्थानीय समस्याओं से अवगत होंगे. —स्वास्थ्य केंद्र में है सुविधा का अभाव, क्षेत्र के लोग होते है परेशान फोटो 11 बांका 6 : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर. प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत स्थित खड़ौदा गांव के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुविधा के अभाव में 24 घंटे प्रसव सेवा देने के जगह मात्र दिन में ही सेवा दे रहे है. दो वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा छह सिटेड 24 घंटा प्रसव सेवा प्रारंभ करने के लिए विभाग के वरीय अधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया. जिसमें मात्र कुछ माह तक ही रात्रि में जैसे-तैसे यह सेवा चल सका. उसके बाद मात्र दिन में ही जनता को प्रसव सेवा का लाभ मिला. हालांकि प्रसव सेवा दिन में भी कुछ दिनों के लिए एएनएम के स्थानांतरण के बाद बंद हो गया था, लेकिन दिसंबर माह के 18 तारीख से पुन: दो एएनएम आने के बाद दिन में प्रसव सेवा प्रारंभ हो सकी है, लेकिन अब भी रात्रि में यह सेवा जनता को नहीं मिल पा रहा है. इससे जनता मजबूरन 10 से 20 किलोमीटर दूर निजी क्लिनिक के चक्कर लगाना पड़ता है. ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़ौदा दो तीन पंचायत के घनी आबादी के बीच में पड़ता है. इससे यहां रात्रि में भी प्रसव सेवा होना आवश्यक है. वहीं केंद्र के प्रभारी डाॅ महेंद्र प्रसाद साव का कहना है कि अस्पताल में न तो बिजली की सुविधा है न ही पानी की. इसके साथ अस्पताल में नाइट गार्ड, आदेश पाल, कंपाउंडर, बेड व एएनएम की कमी है. इस कारण रात में यह सेवा किसी भी स्थिति में नहीं चलाया जा सकता है. यहां मात्र दो ए ग्रेड की एएनएम है ,जो दिन में कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें