13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि राधानगर में तरंग प्रतियोगिता आयोजित

मवि राधानगर में तरंग प्रतियोगिता आयोजित फोटो 7 बीएएन 66 विजयी छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय राधानगर द्वारा उदयपुरा मैदान में सोमवार को तरंग प्रतियोगिता 2016 के तहत विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रधानाध्यापक ब्रम्हानंद चौधरी के नेतृत्व में चार सौ मीटर दौड़, एक सौ मीटर दौड़, लंबी […]

मवि राधानगर में तरंग प्रतियोगिता आयोजित फोटो 7 बीएएन 66 विजयी छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय राधानगर द्वारा उदयपुरा मैदान में सोमवार को तरंग प्रतियोगिता 2016 के तहत विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रधानाध्यापक ब्रम्हानंद चौधरी के नेतृत्व में चार सौ मीटर दौड़, एक सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, रिले रेस, शतरंज, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ़ खेल शुभारंभ के मौके पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी. वर्ग तीन से पांच व छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग ग्रुप में बांट कर प्रतियोगिता करायी गयी़ वर्ग छह से आठ तक के प्रतियोगिता में चार सौ व एक सौ मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार, आरती कुमारी व किरण कुमारी, लंबी कूद में विजय कुमार व प्रकाश कुमार, कबड्डी में अभिषेक, विकास, प्रकाश, विकास, विजय, अमर, शंकर, उत्तम, किरण, प्रियंका, सोनल, अनिका, संजू, श्वाति, आरती व रानी ने बेहतर प्रदर्शन किया़ वॉलीबॉल में अभिषेक एंड टीम व किरण एंड टीम का चयन हुआ़ रिले रेस में विकास, प्रकाश, विकास, विजय, आरती, किरण, सोनल व नीशू ने बाजी मारी़ शतरंज प्रतियोगिता में पंचानंद व गूंजा कुमारी विजयी रहे, जबकि क्विज में आदित्य कुमार, शंकर कुमार, सोनल कुमारी व श्वाति कुमारी ने बेहतर जवाब देकर अच्छे अंक प्राप्त किये़ इधर, वर्ग तीन से लेकर पांच तक के प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा़ इसमें अजय, संदीप, काजल, मनीषा, चंदन, संदीप, गौरव, मिथुन, पुरण, आजाद, अजय, राजा, काजल, बिजली, मनीषा, नीतू, नेहा, आशा, आस्मिन, संजू, वीरेंद्र, पूरण, संदीप, प्रेम, आशा, रौशन, सावित्री और शहीदा शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने में सहायक शिक्षक चंद्रशेखर मंडल, नसीरूल होदा आदि ने अहम भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें