मंदार के मध्य पर्वत पर फंसा बच्चामशक्कत के बाद निकाला बाहर – मानसिक रूप से विक्षिप्त था बच्चा फोटो 7 बांका 26. विक्षिप्त बच्चे को नीचे उतारने के बाद पूछताछ करते अधिकारी प्रतिनिधि, बौंसीमंदार पर्वत पर सोमवार के तड़के एक बच्चे ने पूर्वी भाग से चढ़ने के प्रयास किया. इसी दौरान मध्य पर्वत पर जाकर फंस गया. हालात ऐसे थे कि वह सीधे नीचे गिर सकता था. करीब दो घंटे तक वह यूं ही पर्वत पर फंसा रहा. इस बीच पर्वत के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पाकर सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार भी मंदार पहुंच गये. उसे निकालने का प्रयास होने लगा. मंदार के समीप ही खड़े लोगों ने मदद देकर काफी मशक्कत के बाद उसे उतारा. नीचे आने पर पता चला कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. दो दिन पूर्व उसे पंजवारा बाजार में घूमते देखा गया था. उसने अपना घर पूर्णिया जिला बताया. वह पहाड़ पर चढ़ना चाह रहा था, लेकिन पहाड़ का पूर्वी छोर काफी चिकना है. लंबवत चढ़ाई होने के कारण वह कुछ समझ नहीं पा रहा था. बाद में उसे वहां के लोगों द्वारा भगा दिया गया. मालूम हो कि मंदार का पूर्वी भाग काफी सपाट है. उस पर चढ़ पाना काफी मुश्किल है.————-क्रिकेट टुर्नामेंट में डहुआ टीम विजयी बौंसी. मेला मैदान पर खेले जा रहे विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को डहुआ और गोनूधाम के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डहुआ टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी गोनूधाम की टीम 16 ओवर में 74 रनों पर सिमट गयी. 58 रन से डहुआ विजयी रहा. डहुआ के रमीज को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उसने 4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट लिया. अंपायर पुनीत सिंह व दीपक झा, कमेंटरेटर अनुराग सौरभ थे. मंगलवार को क्वार्टर फाइनल का मुकाबला पुनसिया और एमएमसी बी के बीच खेला जायेगा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शेखर सिंह, उमेष मंडल, महेष डोलिया, मनोज कुमार, आफताब खान आदि मौजूद थे. ———पूर्ववर्ती छात्राओं के लिए एलुमुनी मीट 2015 का आयोजनबौंसी. जवाहर नवोदय विद्यालय शक्तिनगर में पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं का एलुमुनी मीट 2015 का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें देश भर से आये करीब 60 पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जागरूकता मार्च निकाल कर किया गया. इसमें सभी छात्रों ने भाग लिया. उसके बाद पुराने छात्रों ने नए छात्रों की काउंसेलिंग की. इसमें एम्स के डॉ मनीष कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ आर के सिंह, डॉ दीपक, आईआईटीएन इमरान, फैशन डिजाईनर अभिलाषा, फिल्म डायरेटर गिरीश सिंह आदि ने भाग लिया. इसके बाद सीसीए प्रोग्राम का आयोजन किया गया. फिर मेडिकल कैंप लगाया गया. इससे पूर्व नवोदय स्टूडेंट्स एवं एलुमनी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. मौके पर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र, अजित कुमार सिंह व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.—————-जब्त शीशम की लकड़ी की नहीं हुई निलामीफोटो 7 बांका 27 : जब्त की गयी शीशम की लकड़ी बौंसी. अंचल कार्यालय परिसर में जब्त कर रखी लाखों रुपये का शीशम लकड़ी आसमान के नीचे सड़ रही है. लकड़ी को अंचलाधिकारी द्वारा बौंसी के विभिन्न जगहों से सूचना के आधार पर जब्त कर चार माह पूर्व लाया गया था. बारिस के मौसम में खुले में रहने से इसकी गुणवत्ता भी खराब हो रही है. कुछ लकड़ी तो करीब आठ माह से यहीं पड़ी है. लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से लकड़ी अब तक डाक नहीं किया जा सका है. न ही उसके सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है. सीओ महेंद्र प्रसाद ने बताया कि लकड़ियों की नीलामी शीघ्र करायी जायेगी.—————हत्या के मामले में नहीं मिला न्यायबौंसी. जेल में सजायाफ्ता कैदी लतीफ मियां की हत्या के बाद उसके परिजनों को अब तक ना तो न्याय मिल पाया है और ना ही कोई मुआवजा. जानकारी हो कि 2 दिसंबर 14 को भागलपुर कैंप जेल में गंभीर रूप से घायल कर लतीफ की हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद से मृतका की पत्नी बीबी नुसरत बानो न्याय के लिए गुहार लगा रही है. न्याय पाने के लिए इनके द्वारा अबतक जिलाधिकारी बांका, भागलपुर, महिला आयोग पटना, अल्पसंख्यक आयोग पटना, मानवाधिकार आयोग बिहार , कारा महानिरीक्षक पटना को आवेदन दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि ना तो कोई जबाव मिला है और ना ही कोई आज तक मिलने आया. सूचना आयोग से भी सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी गयी, लेकिन किसी भी प्रकार की सूचना उसे नहीं दी गयी है. पुन: पीड़िता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को फैक्स के माध्यम से उक्त मामले में न्याय दिलाने, मुआवजा राशि सहित विधवा पेंशन दिलाने की मांग की है. मालूम हो कि अब तक पीड़िता को पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक किसी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिली है. —————-निर्मला उवि की 50वीं वर्षगांठ आजबौंसी. निर्मला बालिका उच्च विद्यालय की 50की वर्षगांठ आज धूमधाम से मनायी जायेगी. इस उपलक्ष्य में विद्यालय में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. विद्यालय की सिस्टर पुष्पा ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 1965 में विषप उर्वन मेगारी द्वारा किया गया था. उस वक्त विद्यालय में महज 4 छात्राओं से पठन – पाठन का कार्य प्रारंभ किया गया था. 4 सितंबर 1966 में विद्यालय के अष्टम एवं नवम वर्ग के लिए बिहार सरकार से आंशिक स्वीकृति प्राप्त हुई. इसी विद्यालय की दो आदिवासी छात्राएं रीना प्रीती मुर्मू और मीना मुर्मू न्यूरो सांइटिस्ट बनकर जर्मन विश्वविद्यालय से पीएचईडी से सम्मानित होकर फ्रांस में कार्यरत हैं. सिस्टर दिप्ती इसी विद्यालय की छात्रा थीं, जो 2012 से यहां बतौर शिक्षिका कार्य कर रही हैं. कार्यक्रम में भागलपुर के वर्तमान विशप कुरियन, सीटीसी संस्था के पूर्व गामी सदस्य, सरकारी अधिकारी, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, टीओआर धर्मसमाज के पुरोहित, हरिमोहरा के वर्तमान एवं भूतपूर्व पुरोहितगण सहित काफी लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी भी शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
मंदार के मध्य पर्वत पर फंसा बच्चा
मंदार के मध्य पर्वत पर फंसा बच्चामशक्कत के बाद निकाला बाहर – मानसिक रूप से विक्षिप्त था बच्चा फोटो 7 बांका 26. विक्षिप्त बच्चे को नीचे उतारने के बाद पूछताछ करते अधिकारी प्रतिनिधि, बौंसीमंदार पर्वत पर सोमवार के तड़के एक बच्चे ने पूर्वी भाग से चढ़ने के प्रयास किया. इसी दौरान मध्य पर्वत पर जाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement