नाला निर्माण में घटिया काम को लेकर सांसद को आवेदन कटोरिया. कटोरिया बाजार के बांका रोड में मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत बने नाला में घटिया कार्य के खिलाफ रविवार को स्थानीय लोगों ने एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन सांसद को दिया़ आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि विभागीय अधिकारियों व संवेदक की मिलीभगत से नाला निर्माण की जगह साफ-सफाई कर योजना की राशि का गबन किया गया है़ बांका रोड में जगदीश यादव के घर से लेकर देवघर रोड में गौरी शंकर वर्णवाल के घर तक नाला निर्माण के कार्य की प्राक्कलित राशि 7 लाख 46 हजार 589 रुपये है़ इस कार्य के संवेदक अरुण कुमार चौधरी हैं. उक्त निर्माण कार्य बांका रोड में जलजमाव की समस्या एवं घरों के गंदा पानी की निकासी को लेकर कराया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा निर्माण की जगह सिर्फ साफ-सफाई कर लीपापोती कर दी गयी है़ आवेदन पर अनवारूल हक, गोपाल केशरी, कारू कुमार मंडल, मोनू कुमार, मनोज कुमार साह, मिथुन कुमार, जेनुल अंसारी, शंभु दास, मो मुमताज, गणेश, प्रिंस राज, इरशाद अंसारी, शिबू दास, दिलीप कुमार गुप्ता, सुमन साह, अमर कुमार सिंहा, हितेश कुमार सिंह, मनोज कुमार वर्णवाल, रंजीत यादव, अशोक चौधरी, संतोष कुमार, इमताज अली आदि के हस्ताक्षर हैं.
BREAKING NEWS
नाला नर्मिाण में घटिया काम को लेकर सांसद को आवेदन
नाला निर्माण में घटिया काम को लेकर सांसद को आवेदन कटोरिया. कटोरिया बाजार के बांका रोड में मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत बने नाला में घटिया कार्य के खिलाफ रविवार को स्थानीय लोगों ने एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन सांसद को दिया़ आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि विभागीय अधिकारियों व संवेदक की मिलीभगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement